जयपुर, अगस्त 9 -- राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और सुनहरी खबर सामने आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उपनिरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त 2025 से शुरू होंगे, जबकि आखिरी तारीख 8 सितंबर 2025 तय की गई है। खास बात यह है कि परीक्षा की संभावित तिथि 5 अप्रैल 2026 घोषित की गई है। यानी अभ्यर्थियों के पास अब तैयारी के लिए भरपूर समय है। लेकिन इस नई भर्ती पर भी साल 2021 की SI भर्ती में हुए पेपर लीक का साया बरकरार है।भर्ती से जुड़ी अहम बातें: * पदों की संख्या: 1015 (SI व प्लाटून कमांडर) * आवेदन की शुरुआत: 10 अगस्त 2025 * आवेदन की अंतिम तिथि: 8 सितंबर 2025 * एग्जाम की संभावित तारीख: 5 अप्रैल 2026 * चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा + इ...