नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से टकराने का एक और फैसला कर लिया है। पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल की भिड़ंत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल से कराने जा रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब पीएसएल और आईपीएल एक ही समय पर आयोजित होंगे। पीएसएल का 11वां सत्र अगले साल 26 मार्च से तीन मई तक खेला जाएगा और लगातार दूसरी बार यह उसी समय होगा, जब आईपीएल खेला जाता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने न्यूयॉर्क मे पीएसएल रोडशो के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग के नए सीजन को लेकर घोषणा की। आईपीएल भी मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होकर मई के आखिर तक चलता है। नकवी ने कहा कि इस अवधि में पाकिस्तान टीम के किसी भी इंटरनेशनल शेड्यूल में ब...