नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Apple के लिए 2025 काफी बिजी साल रहा। कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए, जैसे नया MacBook Pro, लेटेस्ट Apple Watch Ultra 3, और नए iPhones शामिल हैं। iPhone 17 सीरीज में बड़े अपग्रेड और प्रो मॉडल्स के लिए कुछ बड़े डिजाइन बदलाव किए गए, साथ ही ऐप्पल ने अब तक का सबसे पतला iPhone, iPhone Air भी लॉन्च किया। हालांकि, अगर आपको लगता है कि इतने बिजी साल के बाद ऐप्पल आराम करने वाला है, तो आप गलत हो सकते हैं। इंडियाटूडे की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल के लिए 2026 और भी बिजी हो सकता है, क्योंकि कंपनी अपने प्रोडक्ट लाइनअप में कई अपग्रेड प्लान कर रही है। आइए देखते हैं कि ऐप्पल इस साल अपने फैन्स के लिए क्या लेकर आ सकती है।1. iPhone fold ऐप्पल एकमात्र बड़ी फोन बनाने वाली कंपनी है जो अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में नहीं आई है। और 202...