नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- विज्ञान के नजरिए से ग्रहण (सूर्य और चंद्र ग्रहण) भले ही एक खगोलीय घटना क्यों ना हो, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि ग्रहण का असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है। क्योंकि हिंदू धर्म में सूर्य और चंद्र दोनों ग्रहण को शुभ नहीं माना गया है। ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इतना ही नहीं ग्रहण के समय मंदिर तक के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में साल 2026 आने वाला है और इस साल दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण लगेंगे। इसका असर कुछ विशेष राशियों पर भी पड़ेगा। चलिए जानते हैं कि साल 2026 में ग्रहण कब-कब लगेगा और इसका किन राशियों पर प्रभाव पड़ सकता है।2026 का पहला सूर्य ग्रहण सबसे पहले जान लेते हैं कि साल 2026 में सूर्य ग्रहण कब-कब लगेगा। पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवर...