नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान और आलिया भट्ट की अल्फा अगले साल रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब सलमान खान की फिल्म से क्लैश बचाने के लिए आलिया भट्ट की फिल्म अल्फा के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलने का फैसला लिया है। यश राज फिल्म्स अभी नई रिलीज डेट के बारे में विचार कर रहे हैं।मेकर्स जल्द अनाउंस करेंगे नई डेट ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट लिखकर बताया कि सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान से क्लैश से बचने के लिए आदित्य चोपड़ा पीछे हटें। आलिया भट्ट की फिल्म अल्फा जो पहले 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, उसकी रिलीज डेट बदलने का फैसला लिया है। मेकर्स जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। #BreakingNews... 'ALPHA' AVOIDS CLASH WITH 'BATTLE OF GALWAN' - YRF TO DECIDE ...