नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Upcoming Smartphone in india: नए साल में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो अब बस कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं। लिस्ट में पोको, रेडमी और रियलमी के धांसू स्मार्टफोन शामिल हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहेगाRealme 16 Pro Series रियलमी 16 प्रो सीरीज भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी। यह भी कंफर्म हो गया है कि इसे देश में Flipkart और Realme इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए मास्टर गोल्ड, पर्पल और मास्टर ग्रे कलर में बेचा जाएगा। इन फोन में कंपनी का नया 'अर्बन वाइल्ड' डिजाइन भी होगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, रियलमी 16 प्रो सीरीज में 7,000mAh की टाइटन बैटरी होने की पुष्टि हुई है। इस लाइनअप के दोनों हैंडसेट Realme...