मथुरा, अक्टूबर 31 -- मथुरा-वृंदावन में यमुना की सफाई, दो घाटों के निकट लिविंग वाटर साइकिल बिल्डिंग बनाने और दो कुंडों को पुनर्जीवित करने के लिए गुरुवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, नगर निगम, विकास प्राधिकरण तथा सिंचाई विभाग ने लिविंग पीस फाउंडेशन गुरुग्राम के साथ किया है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में आयोजित बैठक के दौरान लिविंग पीस फाउंडेशन प्रोजेक्ट गुरुग्राम द्वारा ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना और विकास प्राधिकरण के सचिव आशीष कुमार सिंह की मौजूदगी में जिलाधिकारी के समक्ष यमुना जल प्रदूषण निवारण एवं प्रदूषण नियंत्रण तथा प्रचार-प्रसार संबंधी प्रजेंट...