नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Shani ki Sadesaati in 2026: शनि ग्रह का गोचर बेहद ही धीमी गति से होता है। इसी कारण कर्मफलदाता शनि को एक राशि चक्र पूरा करने में लगभग 30 साल का समय लगता है। शनि इस समय मीन राशि में बैठे हुए हैं। साल 2026 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं होगा और वह गुरु की मीन राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं। शनि की साढ़ेसाती कष्टकारी मानी जाती है। जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहता है, उन राशियों को जीवन में मुश्किलें भी झेलनी पड़ती हैं। आइए जानते हैं शनि के गोचर से साल 2026 में किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहने वाला है-क्या होती है शनि की साढ़ेसाती? जब भी शनि ग्रह जन्म राशि से बारहवें, पहले और फिर दूसरे भाव में गोचर करते हैं तब शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। शनि की ये दशा 7.5 साल तक रहती है, जिसे तीन चरणों में...