मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजभवन ने कुलाधिपति के आदेश पर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के लिए वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। मुंगेर विश्वविद्यालय भी राजभवन द्वारा स्वीकृत इसी कैलेंडर के अनुरूप अपना वार्षिक अवकाश कैलेंडर जारी करेगा। 23 मई से 21 जून तक 30 दिनों का ग्रीष्मावकाश रहेगा। इस तरह रविवार और ग्रीष्मावकाश जोड़कर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को वर्ष 2026 में कुल 89 दिनों का अवकाश मिलेगा। इधर वर्ष 2025 में अभी दो माह शेष हैं। दिसंबर में एमयू व कॉलेजों में 25 से 30 दिसंबर तक क्रिसमस एवं नववर्ष अवकाश रहेगा। जनवरी 2026 से नया कैलेंडर प्रभावी हो जाएगा। ------------- डिग्री पार्ट-2 बैकलॉग रिजल्ट चुनाव के बाद मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय सत्र- 2022-25 के स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग परीक्षा...