नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Upcoming IPOs: भारत का प्राइमरी मार्केट साल 2026 में बेहद हलचल भरा रहने वाला है। सेबी के आंकड़ों के मुताबिक करीब 84 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी मिल चुकी है, जो मिलकर लगभग Rs.1.14 लाख करोड़ जुटाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा 108 से ज्यादा कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने सेबी के पास दस्तावेज जमा कर रखे हैं और उन्हें मंजूरी का इंतजार है। अगर ये सभी इश्यू आते हैं, तो अगले साल IPO के जरिए Rs.2.5 लाख करोड़ से ज्यादा की फंडिंग देखने को मिल सकती है। यह संकेत देता है कि निवेशकों के लिए 2026 बेहद बड़ा साल हो सकता है।क्या है डिटेल निवेशकों की सबसे ज्यादा नजर जिन नामों पर टिकी है, उनमें सबसे ऊपर रिलायंस जियो है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल और टेलीकॉम शाखा का IPO अगर आता है, तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू हो सकता है।...