कोलकाता, जून 16 -- पश्चिम बंगाल में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार सिर्फ राज्य के 33% मुस्लिम समुदाय के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, "यह सरकार सिर्फ मुसलमानों की है।" अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि 2026 में बंगाल में मोदी सरकार ही आएगी, भगवान न करे यदि ऐसा नहीं हुआ तो बंगाल में एक मुस्लिम मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, "बंगाल के हिंदू लोगों को यह जितनी जल्दी समझ में आ जाए, उतना ही अच्छा होगा।"ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप उन्होंने ममता बनर्जी पर घटनाओं के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदू भाई-बहनों को शरणार्थी बनना पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्...