नई दिल्ली, जनवरी 2 -- बीजेपी ने 2025 में शानदार चुनावी प्रदर्शन किया। साल की शुरुआत दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत से हुई और अंत बिहार में डबल इंजन सरकार के लिए भारी जनादेश से हुआ। भाजपा के भीतर कोई बड़ी आंतरिक कलह नहीं हुई, जबकि विपक्ष के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता। नया साल बीजेपी के लिए नई चुनौतियां लाएगा। 2026 एक तरह से साल 2029 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की दिशा तय करने वाला होगा। यह भी पढ़ें- यूपी में 'बाटी-चोखा' पर क्यों छिड़ी 'जंग', भाजपा हुई नाराज तो अखिलेश ने दी दावत महाराष्ट्र के बड़े शहरों में स्थानीय निकाय चुनावों से साल शुरू होगा। इसके बाद पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। साथ ही, 75 राज्यसभा सीटों पर मुकाबला होगा और कई उपचुनाव भी होने है। बीजेपी असम में सत्ता बचाने और बंगाल में...