मुंगेर, अगस्त 19 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज सहित 15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत रीमॉडलिंग का कार्य जारी है। बरसात को लेकर जमालपुर स्टेशन पर रीमॉडलिंग कार्य प्रभावित हुआ था। लेकिन एक बार फिर से जमालपुर में बनने वाला 12 मीटर चौड़ा विश्वस्तरीय फुट ओवरब्रिज (एफओबी) निर्माण शुरू कर दिया है। मंगलवार को रेलवे ठेकेदार के कर्मचारियों ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित जीआरपी के समीप फुट ओवर ब्रिज के समक्ष जमीन की खुदाई कार्य शुरू कर दिया। आज बेरिकेटिंग लगाकर निर्माण कार्य में संवेदक व कर्मचारी जुटेंगे। गौरतलब है कि विश्वस्तरीय 12 मीटर चौड़ा एफओबी स्टेशन का आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस एफओबी पर खाने-पीने की वस्तुओं का स्टॉल भी लगाएं जाएंगे। ताकि यात्री ट्रेन की इंतजार में एफओ...