नई दिल्ली, जनवरी 1 -- अगर आप OnePlus का स्मार्टफोन या फिर टैबलेट चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस ने अपने कई स्मार्टफोन्स और टैबलेट के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, OxygenOS 16 का रोलआउट आसानी से और, सबसे जरूरी बात, शेड्यूल के हिसाब से चल रहा है। अच्छी बात यह है कि, कई डिवाइस को ऑफिशियल टाइमलाइन से पहले ही अपडेट मिल गया है। अब तक, Android 16 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर लगभग सभी एलिजिबल फ्लैगशिप फोन के साथ-साथ कई मिड-रेंज फोन के लिए रोलआउट किया जा चुका है। यहां, हमने OnePlus फोन और टैबलेट की एक लिस्ट बनाई है जिन्हें स्टेबल OxygenOS 16 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जो Android 16 पर बेस्ड है। देखें लिस्ट में आपको फोन है या नहीं...वनप्लस के उन फोन की लिस्ट जिन्हें स्टेबल OxygenOS 16 अपडेट मिलेगा: - One...