मुंगेर, नवम्बर 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत करोड़ों रुपए की लागत से जमालपुर स्टेशन का किया गया रीमॉडलिंग कार्य का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। तथा दूसरे चरण की भी शुरूआत कर दी गयी है। रेलवे ने यात्रियों को शुद्ध भोजन सहित खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्धता को लेकर फूड प्लाजा खोलने की दिशा में भी कवायद तेज कर दी है। जमालपुर स्टेशन पर प्रथम चरण में किए निर्माण में दो मंजिला कॉमर्शिलय इमारत को इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉपरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) विभाग को सुपुर्द कर दिया है। ताकि यहां फूड प्लाजा सहित अन्य सामानों संबंधित दुकानें खोली जा सके। वहीं स्टेशन परिसर में भागलपुर स्टेशन के तर्ज पर फूड वैन की सुविधा पर भी विचार कर रही है। ऐसा हुआ तो स्टेशन परिसर में प्रवेश के साथ आपको नाश्ता करने की सुविधा म...