नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Shani Gochar 2026: साल 2026 में शनि मीन राशि में रहेंगे, इससे पहले शनि नवंबर 2025 में ही मार्गी हो रहे हैं। शनि के लिहाज से साल 2026 कुछ राशियों के लिए लाभकारी रहने वाला है। शनि नए साल में चांदी के पांव पर चलेंगे। शनि ग्रह के लिए चांदी का पाया सबसे उत्तम और धन-समृद्धि देने वाला है। साल 2026 में शनि का चांदी का पाया 4 राशियों पर रहेगा। इन राशि के लोगों के लिए लाभ के मौके से लेकर निवेश और अच्छा रिटर्न मिलने के चांस हैं। यहां पढ़ें किन चार लकी राशियों के लिए साल 2026 में शनि उतम फल देने वाले हैं।सबसे पहले जानें क्या होता है शनि का पाया? शनि का चांदी का पाया कोई धातु या पद नहीं है, यह आपकी कुंडली से जुड़ा है। इसका अर्थ है कि चंद्रमा के आधार पर अगर जन्म के समय चंद्रमा कुंडली के दूसरे, पांचवें या नौवें भाव में को चांदी क...