नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- शनि आज मार्गी हो रहे हैं। शनि मीन राशि में रहकर मार्गी होंगे। शनि अगले साल 2026 में भी मार्गी रहेंगे। ऐसे में शनि के मार्गी होने से कई राशियों पर अच्छा प्रभाव होगा, 2026 के आधे साल तक रहेगा। वहीं शनि का चांदी का पाया तीन राशियों को लाभ कराएगा, वहीं शनि का लोहे का पाया साल 2026 में तीन राशियों के लिए दिक्कत भरा होगा। आइए जानें किन राशियों के लिए शनि लोहे के पाये पर रहेंगे। इन राशियों को शनि साल 2026 में प्रभावित करेंगे। आइए जानें इन राशियों पर शनि के क्या प्रभाव होगें। इसके अलावा शनि की और कौन सी दशा इन पर होगी। कैसे पता लगाएं कौन सा पाया है, इसका क्या असर होगा?आपकी लाइफ में शनि का कौन सा पाया यह जानने के लिए आपको जन्मकुंडली और चंद्रकुंडली में देखनी होगी। शनि आपके किस भाव में बैठा है, उसके अनुसार पाये का निरधारण होत...