नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Shani Rashifal 2026 in hindi: शनि कुछ राशियों के लिए टर्निंग प्वाइंट रहेंगे, वो आपको काफी कुछ सिखाकर भी जाएंगे। शनि स्लो इसलिए चलते हैं, जिससे वो आपको लाइफ में बड़ी चीजें सिखा जाएं। नए साल 2026 में शनि मीन राशि में रहेंगे, इससे शनि का प्रभाव कई राशियों पर होगा। ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार वर्ष के आरंभ से अंत तक कुंभ राशि के लिए उतरती साढेसाती, मीन राशि के लिए मध्य साढेसाती तथा मेष राशि के लिए चढ़ती साढेसाती रहेगी, वहीं सिंह के लिए ढैय्या और अचानक धन लाभ की स्थिति भी उत्पन्न करेंगे। इसी प्रकार धनु राशि के लिए मुकदमों में विजय की स्थिति बनेगी। नए साल में शनि किन राशियों को देने वाले हैं राहत और किन राशियों पर शनि की तिरछी नजर रहेगी। शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या वाली राशियों के लिए भी शनि एक जैसा परिणा...