नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का खास महत्व होता है। यह भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन महादेव के साथ ही माता पार्वती की पूजा की जाती है। पंचांग के मुताबिक प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस तरह पूरे साल में 12 बार मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इनमें से फाल्गुन मास में आने वाली मासिक शिवरात्रि का सबसे ज्यादा महत्व होता है। फाल्गुन माह की कृष्ण चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि साल 2026 में मासिक शिवरात्रि कब-कब पड़ेगी। साथ ही सावन की शिवरात्रि और महाशिवरात्रि के डेट भी जानेंगे।साल 2026 का पहली मासिक शिवरात्रि जनवरी माह में मासिक शिवरात्रि का व्रत 16 जनवरी 2026 को रखा जाएगा। इस दिन माघ माह की कृष्ण चतुर...