नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- शनि देव हर ढाई साल में एक बार अपनी राशि बदलते हैं। जब भी वे राशि परिवर्तन करते हैं, तब कुछ राशियों पर साढ़ेसाती या ढैय्या की स्थिति बन जाती है। इसका असर सीधा जीवन पर दिखता है- काम में रुकावट, मानसिक तनाव, धन की कमी या संबंधों में खटास तक। साल 2026 में शनि देव राशि परिवर्तन नहीं करेंगे। इस समय मेष, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और सिंह, धनु राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि 2026 में राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, जिस वजह से इन 5 राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर बनी रहेगी। इन पांचों राशियों को 2026 में सावधानी रखनी होगी, क्योंकि शनि मीन राशि में ही रहेंगे। इस अवधि में कई बार ऐसा लगेगा कि मेहनत का फल देर से मिल रहा है, या योजनाएं बार-बार बदल रही हैं। शनि के प्रभाव से बचने के खास उपाय रोजाना श्री हनुमान चालीस...