नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Shani Rashifal 2026 Saturn Transit Horoscope: शनि की चाल में बदलाव मेष से लेकर मीन राशि पर प्रभाव डालती है। साल 2026 में शनि कई बार चाल में बदलाव करेंगे। वहीं, राशि परिवर्तन शनि का नहीं होगा। यही नहीं पाये के आधार पर भी शनि की चाल राशियों को प्रभावित करेगी। ज्योतिष शास्त्र में कुल चार प्रकार के पाये बताए गए हैं। साल 2026 में शनि का रजत, लौह, स्वर्ण और तांबे का पाया अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा। 2026 में मीन राशि में विराजमान शनि कुछ राशियों के लिए अच्छी खबर ला रहे हैं तो कुछ राशियों के लिए समय उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आइए जानते हैं 2026 में शनि की तिरछी नजर किन राशियों पर रहने वाली है-क्या है शनि का पाया? शनि के एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करने पर चंद्रमा ग्रह की चाल से पाया देखा जाता है। शनि के गोचर क...