नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नए साल 2026 में कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है। ज्योतिष के अनुसार 2026 में कई ग्रहों की स्थिति ऐसी बनेगी, जो कुछ राशियों को धन, मान-सम्मान और सफलता के नए मौके देगी। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा से इन जातकों के जीवन में आर्थिक स्थिरता आएगी और लंबे समय से चल रही पैसों की रुकावटें खत्म होंगी। आइए जानते हैं किन राशियों पर 2026 में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए 2026 साल सुनहरा साबित हो सकता है। शुक्र ग्रह की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पुराने निवेशों से लाभ मिलने के योग हैं और नई नौकरी या प्रमोशन के अवसर भी मिलेंगे। जो लोग बिजनेस करते हैं, उन्हें बड़े कॉन्ट्रैक्ट या नए क्लाइंट से फायदा होगा। साल के बीच में कोई बड़ा खर्चा आ सकता है, लेकिन तुरंत बाद अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। सिंह ...