नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नए साल के शुरू होने पर कुछ ही दिनों का समय रह गया है। हर कोई चाहता है कि नया वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छा हो। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार नए साल 2026 में ग्रहों की शुभ स्थिति से कुछ राशि वालों का भाग्योदय होना तय है। इन राशि वालों को पूरे साल किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। 2026 में इन 5 राशियों के सभी सपने पूरे होंगे। आइए जानते हैं, 2026 किन राशि वालों के लिए लकी रहेगा- मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों की ज़िंदगी में बदलाव नया नहीं है। पिछले सालों में आपने बार-बार नई शुरुआत की, दिशा बदली और खुद को ढाला। ये सब आसान नहीं था, लेकिन इसी ने आपको तेज़ और समझदार बनाया। 2026 में यही लचीलापन आपकी कमाई की वजह बनेगा। इस साल पैसा एक ही स्रोत से नहीं, बल्कि अलग-अलग जगहों से आ सकता है। करियर में बदलाव, पार्टनरशिप या कोई नया आइडिया आपक...