नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- IPO: आईपीओ के लिहाज से यह साल शानदार रहा है। 100 से अधिक कंपनियों के आईपीओ 2025 में आए हैं। अगर आप इन कंपनियों के आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। 2026 में रिलायंस जियो से लेकर बोट, एनएसई सहित कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। आइए जानते 2026 में कौन-कौन सी धाकड़ कंपनियों का आईपीओ आ रहा है।1. रिलायंस जियो आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में यह अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जियो की वैल्यूएशन 170 बिलियन डॉलर आंकी गई है। चर्चा है कि कंपनी की लिस्टिंग 2026 की पहली छमाही में हो सकती है। यह भी पढ़ें- 2025 के मालामाल करने वाले चार IPO, निवेशकों का पैसा किया डबल2- एनएसई आईपीओ इस आईपीओ का इंतजार लम्बे समय से किया जा रहा है। उम्मीद है कि 2026 में निवेशकों का...