नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साल 2026 शुरू होने वाला है। हर साल लोग नए साल के लिए कुछ संकल्प लेते हैं। इन संकल्प में लोग या तो नई आदतों को अपनाने की बात करते हैं या अपनी पुरानी आदतों को छोड़ने की बात करते हैं। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने भी नए साल पर एक संकल्प लिया है। उन्होंने बताया है कि वो साल 2026 में वो अपनी कौन सी 5 आदतें छोड़ देंगे।वध 2 की सोशल एक्टिविटी साल 2026 में वध 2 रिलीज होगी। वध 2 की बज को बनाए रखने के लिए वध की टीम ने एक सोशल मीडिया एक्टिविटी प्लान की है। इस ट्रेंड में सिलेब्स अपनी उन आदतों के बारे में बात कर रहे हैं जो वो साल 2026 में छोड़ देंगे। इस ट्रेंड में अजय देवगन ने भी हिस्सा लिया। इसी ट्रेंड के तहत अजय ने बताया कि वो अपनी कौन सी आदतें छोड़ देंगे। View this post on Instagram A post shared by Luv Films (@luv_films)

इन आ...