मुंगेर, दिसम्बर 5 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने जमालपुर स्टेशन परिसर में 140 टन बीडी क्रेन शेड का निर्माण युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। यह शेड स्टेशन के दक्षिण ओर पीट लाइन के समीप निर्माण किया जा रहा है। ताकि जमालपुर किऊल, जमालपुर भागलपुर और मुंगेर सेक्सन के बीच अगर किसी तरह ट्रेन हादसे हो जाय, तो इस क्रेन का उपयोग समय पर किया जा सकेगा। इस बावत पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके प्रसाद ने बताया कि जमालपुर स्टेशन को जहां अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत करोड़ों रुपये की लागत से रीमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। वहीं ट्रेन घटना-दुर्घटनाएं पर एआरटी, मेडिकल की एआरटी यान अपडेट रखा गया है। इसके अलावा ट्रेनों को अगर पटरी से हटाने या उठाने जैसी मामले होंगे तो वहां सिर्फ हाई पॉवर की क्रेन का ही सदपयोग किया जा सकेगा। उ...