कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य उच्च पथ संख्या- 98, कटिहार- बलरामपुर, 63 किलोमीटर लंबी पथ के निर्माणाधीन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का राज्य उच्च पथ के डीजीएम एवं अन्य अभियंताओं के साथ चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जानकारी हो कि पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपने वित्त मंत्री के कार्यकाल में एशियन डेवलपमेंट बैंक से लगभग 700 करोड रुपए की राशि इस पथ के निर्माण हेतु दिलवाई थी। यह राज्य उच्च पथ कटिहार के सिरसा चौक से बलरामपुर से डेढ़ किलोमीटर पर राष्ट्रीय उच्च पथ 12 में पश्चिम बंगाल के टुन्नीदिग्घी से मिलती है। इस पथ में दो बाईपास सोनाली एवं मीनापुर का कार्य निर्माणाधीन है। इस पथ में दो आरोबी कुल 13 पुल एवं 88 पुलिया का निर्माण होगा। यह पथ कटिहार शहर से कटिहार, हसनगंज, ड...