मैनपुरी, मई 10 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को कुरावली के रसेमर स्थित हनुमान मंदिर का 136.81 लाख और मैनपुरी के उझैया फकीरपुर स्थित ठाकुर दास महाराज मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कुरावली स्थित प्राचीन कुरैट मंदिर में कराए गए 140.98 लाख की लागत से जुड़े कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने गमा देवी मंदिर में सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में विकास के नाम पर पत्थर लगते थे लेकिन अब परियोजनाएं समय पर पूरी होती हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं के शिलान्यास हुए हैं, उनका काम मार्च 2026 तक हर हाल में पूरा होगा। पर्यटन विभाग धर्मस्थलों को पर्यटन के दृष्टिगत बढ़ावा देने का अभियान चला रहा है। मैनपुरी के गौरवशाली ऋषि, मुनियों के इतिहास को सुरक्षित र...