नई दिल्ली, जनवरी 23 -- 2026 का साल गेंदबाजों का भी लग रहा है। ऐसा इसलिए कि अभी नए साल को शुरू हुए पूरा एक महीना भी नहीं हुआ है और 8 प्लेयर हैट्रिक ले चुके हैं। टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है, यहां फैंस भी बस धूमधड़ाका देखने के लिए आते हैं, मगर जब कोई खिलाड़ी हैट्रिक लेता है तो वह भी मैच का बड़ा पल होता है और कुछ मैच में तो वह मुकाबले का टर्निंग पॉइंट भी साबित होता है। आईए एक नजर 2026 में अभी तक हैट्रिक लेने वाले 8 खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालते हैं, बता दें, इस लिस्ट में एक भारतीय का नाम भी शामिल है। जी हां। यह भी पढ़ें- पाक आखिरकार हुआ सफल, बांग्लादेश पर लटकी तलवार! भारत समेत ये टीमें सुपर-6 में साल का पहला छक्का किसने लगाया, किसने पहला शतक ठोका.इसके बारे में तो हर कोई बात करता है। लेकिन साल की पहली हैट्रिक किसने ली यह बहुत कम लोगों को ...