लखनऊ, जनवरी 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। वर्ष 2026 ऊर्जा क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी और लाभकारी बने, इसके लिए हमें दिन-रात काम करना है। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम प्रदेश की जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ऊर्जा निगम को देश के अनेक ऊर्जा निगम की तरह लाभकारी बनाकर अपनी मेहनत दिखाएंगे। ये बातें गुरुवार को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने शक्ति भवन में विद्युत परिषद मुख्यालय संघ द्वारा आयोजित नववर्ष स्वागत कार्यक्रम में कहीं। उन्होने ऊर्जा निगमों के कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की बधाई दी। गोयल ने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना हम सबकी सबसे पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वितरण, उत्पादन एवं पlरेषण के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहे हैं। ऊर्जा क्...