पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एशिया कप में भारतीय टीम के हॉकी में विजयी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला खेल संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष एम रहमान उपाध्यक्ष, अचिंतो कुमार बॉस, अमर भारती, रीना बाखला, आदेश सिंह, मनोज सिंह आदि ने कहा की टीम की एकाग्रता अनुशासन और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के चलते यह एक ऐतिहासिक जीत मिली है। भारतीय हॉकी की पूरी टीम मैदान में एक जुनून के साथ अपने खेल का प्रदर्शन कर रही थी और पूरे मैच के दौरान कभी भी विपक्षी को हावी होने नहीं दिया। भारत को चौथी बार एशिया कप में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ। भारतीय टीम ने यह साबित कर दिया की हॉकी में भारत किसी भी देश से कड़ा मुकाबला कर सकता है और अपने पुराने इतिहास को भी दोहराने का काम किया। खिलाड़ियों का उत्कृष्ट खेल ने भा...