प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की एआई (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) से निगरानी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए बनने वाले सात हजार से अधिक केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को एआई से जोड़कर निगरानी की जाएगी ताकि नकलविहीन और शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा हो सके। हाईटेक कैमरों को बोर्ड मुख्यालय में बनने वाले कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा और केंद्रों पर किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि दिखाई पड़ने पर अलर्ट जारी होगा। खासतौर से रात के समय परीक्षा के प्रश्नपत्रों की निगरानी में मदद मिलेगी। एआई आधारित सीसीटीवी कैमरों में स्ट्रांग रूम के खुलने और बंद होने का समय समेत दूसरी सूचनाएं अपडेट की जाएगी और उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पर अलर्ट जारी हो जाएगा। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्रा...