नई दिल्ली, जनवरी 4 -- IPO News: निवेशकों का इंतजार 6 जनवरी को खत्म हो रहा है। 2026 का पहला आईपीओ Gabion Technologies मंगलवार यानी 6 जनवरी को खुल जाएगा। इस आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट अभी से 33 प्रतिशत का फायदा दिखा रहा है। बता दें, प्राइस बैंड भी इस आईपीओ का 100 रुपये से कम का है।क्या है लॉट साइज Gabion Technologies IPO का प्राइस बैंड 76 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 3200 शेयर खरीदने होंगे। जिसकी वजह से 259200 रुपये का मिनिमम निवेश करना ही होगा। बता दें, 6 जनवरी को Gabion Technologies IPO खुल जाएगा। रिटेल निवेशक 8 जनवरी तक इस पर दांव लगा पाएंगे। यह भी पढ़ें- 7 जनवरी को खुल रहा 45 साल पुरा...