अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़वासियों के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल 2026 तक पांच सीएनजी पंपों की सौगात जिलों को मिल जाएगी। इन पंपों के लिए पाइप का ट्रायल शुरू हो चुका है। जिले में वर्तमान में 16 सीएनजी पंप संचालित है। इन पंपों से प्रतिदिन 50 हजार किलो सीएनजी तक की आपूर्ति की जाती है। अब इंडियन ऑयल अडानी गैस कंपनी जिले में पंपों का दायरा और बढ़ा रहा है। इसके लिए पंपों पर ट्रायल शुरू हो गया है। नए खुलने वाले पंपों सभी ऑफलाइन संचालित होंगे। कंपनी के मुताबिक नए पंपों से गैस की सप्लाई का काम अप्रैल: 2026 तक शुरू हो जाएगा। जिले में एक ही ऑनलाइन पंप संचालित वर्तमान में संचालित सीएनजी पंपों में से सिर्फ एक ही ऑनलाइन पंप है। जो कि जवां रोड तेजपुर पर स्थित है। यहां पाइप लाइन के जरिए सीएनजी गैस पहुंचती है। इसके अलावा अन्य पंपों प...