नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- TVS मोटर कंपनी ने अपनी सुपर प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक अपाचे RR 310 के अपडेटेड वर्जन को अनवील कर दिया है। इस नई अपाचे RR 310 में दमदार परफॉर्मेंस के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है। यह मॉडल TVS Apache सीरीज के 20 साल और 6 मिलियन कस्टमर्स का जश्न मनाने के लिए खासतौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- ओला, बजाज, TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़, इस मॉडल ने जीता EV ऑफ द ईयर अवॉर्डApache RR 310 - रेस ट्रैक से सड़क तक TVS अपाचे RR 310 सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि रफ्तार और टेक्नोलॉजी का प्रतीक है। यह बाइक 43 साल की TVS रेसिंग विरासत से इंस्पायर है। इसने Asia Road Racing Championship (ARRC) में 1:49.742 सेकेंड का लैप टाइम और 215.9 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ रिकॉर्ड ब...