नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट 2025 में पूरी तरह टाटा मोटर्स और MG मोटर के इर्द-गिर्द सिमट गया है। इस साल की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग EV लिस्ट में सिर्फ इन दोनों कंपनियों की गाड़ियां शामिल हुईं। इसमें एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बाकी तीन जगहें टाटा की EVs ने लीं और पांचवां स्थान फिर MG को मिला। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्विफ्ट से वैगनआर तक, हमेशा के लिए सस्ती हो गईं मारुति की 16 कार; देखें कीमतेंMG विंडसर ईवी - साल की नंबर-1 EV सितंबर 2024 में लॉन्च हुई विंडसर ईवी (Windsor EV) ने लॉन्च के महज कुछ महीनों में ही मार्केट पर कब्जा कर लिया। सालभर में इसकी 19,394 यूनिट्स बिकीं। ये 9 महीनों तक लगातार बेस्टसेलर रही। इसकी कीमत 12 लाख (Battery-as-a-Service स्कीम...