नई दिल्ली, मार्च 8 -- Horoscope Saturn Transit: शनि देव बेहद धीमी गति में एक राशि से दूसरी राशि का सफर तय करते हैं। शनि का गोचर हर साल नहीं होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव सभी 12 राशियों का चक्र पूरा करने में लगभग 30 साल का समय लेते हैं। शनि के गोचर से कुछ राशियों को लाभ होता है तो कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती व ढैया का प्रभाव रहता है। आइए दृक पंचांग के अनुसार जानते हैं अगले 10 साल शनि किन-किन राशियों में गोचर करेंगे- यह भी पढ़ें- शनि 2025 के अंत तक किस राशि में रहेंगे? जानें कब होगा गोचर व किसे होगा लाभ यह भी पढ़ें- शनि का गोचर कुंभ से मीन राशि में कब होगा? जानें किन राशियों को होगा फायदा2025 से 2035 तक शनि का गोचर कब-कब होगा? मीन- मार्च 29, 2025 शनिवार को 23:01 बजे वर्ष 2026 में सैटर्न का कोई गोचर नहीं है। मेष- जून 3, 2027...