भागलपुर, फरवरी 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वर्ष 2025 भागलपुर के विकास के लिए इतिहास रचेगा। एक साथ करीब आधा दर्जन केंद्रीय योजनाओं की शुरुआत होगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी की संभावित यात्रा के मद्देनजर इन योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण आदि किया जाना है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन, व्यापार आदि क्षेत्र में घोषित परियोजनाओं को पीएम की यात्रा के दौरान मूर्त रूप मिलने की संभावना है। सबसे बड़ी परियोजना पीरपैंती बिजली घर की स्थापना केंद्र प्रायोजित सबसे बड़ी परियोजना पीरपैंती बिजली घर की स्थापना है। करीब 21 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री के हाथों रखे जाने की संभावना है। करीब एक हजार एकड़ जमीन अधिग्रहीत हो चुकी है। करीब 75 रैयतों को मुआवजा की रा...