नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दुनिया का अंत आने वाला है... ऐसी डरावनी अफवाहें समय-समय पर वायरल होती रहती हैं। जैसे ही कोई नई भविष्यवाणी सामने आती है, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है। इन दिनों पाकिस्तान के मशहूर रहस्यवादी रियाज अहमद गौहर शाही की एक पुरानी भविष्यवाणी फिर से सुर्खियों में है, जिसे उनके अनुयायी 'पाकिस्तान का नास्त्रेदमस' कहकर प्रचारित करते हैं। दरअसल, शाही ने दावा किया था कि एक विशाल और विनाशकारी धूमकेतु (comet) पृथ्वी से टकराएगा, जिससे पूरी मानव सभ्यता और सभी जीव-जंतु नष्ट हो जाएंगे। उनका कहना था कि यह धूमकेतु पूर्ण विनाश लेकर आएगा और यह धरती का आखिरी दिन होगा। सब कुछ एक पल में खत्म हो जाएगा।पाकिस्तान के 'नास्त्रेदमस' ने क्या कहा था? ब्रिटेन के बड़े अखबार डेली मेल ने शाही के हवाले से लिखा है कि यह घटना 'ईश्वरीय दंड...