खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के 1372 मतदान केन्द्र्रों पर वोटिंग होगी। अब एक मतदान केन्द्र पर अधिकतम 12 सौ मतदाता ही होंगे। बीते दिनों राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में बूथों के किए गए युक्तिकरण में 175 मतदान केन्द्रों की वृद्धि हुई है। पूर्व में जिले के अलौली, खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता विधानसभा में मात्र 1197 मतदान केन्द्र थे। बताया जा रहा है कि पूर्व में अलौली विधानसभा में 272 मतदान केन्द्र थे अब इसकी संख्या बढ़कर 305 हो गई है। यानि 33 मतदान केन्द्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं खगड़िया विधानसभा में पहले 278 मतदान केन्द्र थे अब 27 मतदान केन्द्र बढ़े हैं और यहां भी बूथों की संख्या 305 हो गई है। जबकि बेलदौर विधानसभा में 330 मतदान केन्द्र थे। अब इसकी संख्या ब...