नई दिल्ली, जनवरी 22 -- टाटा पंच (Tata Punch) साल 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी, जो 2025 में अपनी चमक कुछ हद तक खोती नजर आई है। CY2025 (कैलेंडर ईयर 2025) में यह कार बिक्री के मामले में 10वें स्थान पर खिसक गई है, जो अपने आप में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति Vs टाटा: 365 दिन चली इन 2 SUV में हुई 'फाइट', फिर इसने मार ली बाजीबिक्री में आई 14% की गिरावट आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में टाटा पंच (Tata Punch) की कुल बिक्री 1,73,502 यूनिट्स रही। वहीं, पिछले साल यानी 2024 में यह आंकड़ा 2,02,030 यूनिट्स तक पहुंचा था, यानी पंच (Punch) की बिक्री में करीब 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।फिर भी टॉप-सेलिंग कारों में शामिल हालांकि, बिक्री घटी है, लेकिन इसके बावजूद टाटा पंच (Ta...