नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- Abujh Muhurat, अबूझ मुहूर्त 2025: साल के कुछ दिन अत्यंत शुभ माने जाते हैं और इन दिनों को विवाह के लिए मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है। मेष राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही मांगलिक कार्य सोमवार से शुरू हो जाएंगे। इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, पांच मई को जानकी नवमी, 12 मई को पीपल पूर्णिमा, पांच जून को गंगा दशमी, चार जुलाई को भड़ल्या नवमी, छह जुलाई को देवशयन एकादशी और दो नवंबर को अबूझ मुहूर्त होने से विवाह किए जा सकते हैंक्ष । इन दिनों बिना किसी मूहूर्त के मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, भवन निर्माण का नींव डालना, जमीन व वाहन आदि की खरीददारी की जा सकती है। इसके अलावा किसी नए चीज की शुरुआत भी इसी दिन से करने से उसका फल शुभ माना जाता है। यह भी पढ़ें- 14 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई यह भ...