नई दिल्ली, जुलाई 25 -- फोर्स मोटर्स लिमिटेड (Force Motors Ltd) के शेयर आज मुनाफावसूली का शिकार हो गए हैं। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 15 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इससे पहले गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। बता दें, फोर्स मोटर्स ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के लिए जून तिमाही काफी शानदार साबित हुई है।भारी गिरावट ने निवेशकों को लगा झटका बीएसई में आज फिर से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एक वक्त पर 19388 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन 19447.10 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने के बाद फोर्स मोटर्स के शेयरों में बिकवाली देखने को मिलने लगी। जिसके बाद यह ऑटो स्टॉक 16488 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। यह भी पढ़ें- एनएसडीएल आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ तय, GMP पहुंचा Rs....