नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दुनिया के दूसरे सबसे अमीर ओरेकल कंपनी के फाउंडर लैरी एलिसन पर साल 2025 के 9 महीनों (अभी सितंबर में 5 दिन बचे हैं) डॉलर की रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है। एलिसन इस साल अबतक 176 अरब डॉलर अपने नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं। यह रकम दुनिया के कई देशों की जीडीपी से भी अधिक है। इस साल की कमाई की बात करें तो यह रकम दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की इन 9 महीनों की कमाई का लगभग सात गुना है। मस्क इस साल अपने नेटवर्थ में अबतक 25.3 अरब डॉलर ही जोड़ पाए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैंकिंग के मुताबिक इनकी कुल दौलत 368 अरब डॉलर है। एलिसन ने इस साल कमाई में दूसरे नंबर पर काबिज मार्क जुकरबर्ग (59.9 अरब डॉलर) से करीब 3 गुनी दौलत बनाई है। एलिसन ने इस साल जितना कमाया है, वह रकम दुनिया के टॉप-10 के कई अरबपतियों की जीवन भर की कमाई स...