पटना, अप्रैल 22 -- भाकपा माले ने मंगलवार को पार्टी स्थापना की 56वीं सालगिरह मनाई। पार्टी कार्यालयों पर झंडोतोलन के साथ ही आंदोलनों को तेज करने तथा 2025 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने का आह्वान किया गया। राज्य कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता शिवसागर शर्मा ने झंडोतोलन किया। इस मौके पर राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बिहार में 2020 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में हमारी कामयाबी ने पार्टी की राजनीतिक हैसियत को और मजबूत किया है। हमें इस चुनाव में मजबूती से उतरना है ताकि मोदी-शाह-योगी के बुलडोजर को रोका जा सके। जन संघर्षों के इस गढ़ को भाजपा के हाथों में जाने से बचाया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में जनता पर वक्फ संशोधन, यूनिफार्म सिविल कोड जैसे नए हमले रोज हो रहे हैं। नई कृषि विपणन नीति के नाम पर तीन कृषि क...