पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कैलेंडर वर्ष 2025 के 9 महीने में 65 दवा दुकानों को जांच के पश्चात शो कॉज किया गया ,46 दुकानों को निश्चित समयावधि के लिए सस्पेंड किया गया ,07 दुकानों को वार्निंग दिया गया है और 1 दुकान का लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया। वर्ष 2024 में जुलाई से दिसंबर तक 73 दुकानों को शो कॉज किया गया ,44 दुकानों को सस्पेंड किया गया ,29 दुकानों को वार्निंग दिया गया और इस दौरान किसी दुकान का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया । दवा दुकानों के साथ इस दौरान नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) के तहत 81 दुकानों से जवाब मांगा गया जिसमें 60 दुकानों ने जवाब दिया और निश्चित समय व्यतीत हो जाने के बाद भी 21 दुकानों ने जवाब नहीं दिया , शेष लोगों ने अन्य कारण बताया। जिले की क्षेत्रीय अनुज्ञप्ति प्राधिकारी प्रतिभा झा...