नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- इस साल अब तक शेयर मार्केट में गिरावट हावी रही। सेंसेक्स करीब 6 फीसद यानी 4660 अंक लुढ़क चुका है। निफ्टी भी 5.66 पर्सेंट या 1343 अंकों का गोता लगा चुका है। इस बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हें, जिन्होंने इस गिरावट भरे बाजार में भी तगड़ा रिटर्न देने में कामयाब रहे। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया से लेकर आवास फाइनेंसर्स तक के शेयर 20 से 36 फीसद तक का रिटर्न दे चुके हैं।2025 में अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर 1. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया: यह स्टॉक 1 जनवरी 2025 को 5035.20 रुपये पर था। बुधवार को यह 6870 रुपये पर बंद होने के साथ ही यह साल 2025 में 36.44 फीसद का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 8480 रुपये और लो 2907.55 रुपये है। 2. नारायण हृदया लिमिटेड: यह स्टॉक इस साल शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद 28 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज कर 16...