किशनगंज, जून 25 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने की दिशा में किशनगंज जिला एक-एक कदम मजबूती से बढ़ा रहा है। मंगलवार को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मिशन निदेशक (एमडी-एनएचएम) द्वारा बिहार के सभी जिले सहित किशनगंज के जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हुई जिसमें सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, डीपीएम डॉ. मुनाजिम, जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल थे। 14052 लोगों की जांच में 1022 मरीज हुए नोटिफाइड : वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक के दौरान जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें बताया गया कि जनवरी...