नई दिल्ली, जून 20 -- शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी अपने आगामी स्मार्टफोन रेडमी K80 और K80 अल्ट्रा के साथ एक बार फिर बाजार में धमाल मचाने की तैयारी में है। हाल ही में सामने आए लीक के अनुसार, ये फोन्स 7410mAh और 7400mAh की दमदार बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 SoC के साथ आएंगे, जो इन्हें 2025 की सबसे शक्तिशाली डिवाइसेज में से एक बना सकते हैं। आइए, इन फोन्स के लीक हुए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, और संभावित कीमत को जानें। Redmi K80 के फीचर्स (लीक) रेडमी K80 में 7410mAh की विशाल बैटरी हो सकती है जो इसे लंबे समय तक चलने वाली परफॉरमेंस प्रदान करेगी। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस होगा, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है और हाई-परफॉरमेंस गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67-इंच का AMOLED पैनल हो...