नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- वेडिंग सीजन में हर कोई अपना बेस्ट दिखना चाहता है। भले आप ब्राइड हों या ब्राइड की सिस्टर या फ्रेंड, शादी के फंक्शन में सबसे स्टाइलिश दिखना आपकी भी चेक लिस्ट में होगा। अब ये तो आप जानती होंगी कि वेडिंग ट्रेंड्स हर सीजन चेंज होते रहते हैं। कभी किसी खास तरह के रंग और आउटफिट ट्रेंड कर रहे होते हैं, तो कभी किसी दूसरी तरह के। अब सवाल है कि इस साल यानी 2025 वाले वेडिंग सीजन में क्या ट्रेंड कर रहा है। अगर आप नहीं जानती हैं, तो यकीन मानिए काफी कुछ मिस आउट कर देंगी। हो सकता है कोई आउटडेटेड सा आउटफिट ले आएं, जो आपके पूरे लुक को खराब कर दें। तो चलिए फटाफट इस साल के वेडिंग ट्रेंड्स के बारे में जानते हैं।ट्रेंड कर रहे हैं मैटेलिक शेड्स इमेज कंसल्टेंट स्वाति एक पोस्ट के जरिए बताती हैं कि इस वेडिंग सीजन मैटेलिक शेड्स काफी ट्रेंड कर...